2 अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में दिनांक 06.07.2025 को थाना प्रभारी म्योरपुर क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि तभी थाना बभनी से सूचना मिली कि थाना बभनी क्षेत्रान्तर्गत एक इनोवा कार द्वारा एक्सिडेन्ट करके म्योरपुर की तरफ निकली है जिस पर थाना प्रभारी म्योरपुर मय टीम द्वारा समय लगभग 13.10 बजे बघमन्दवा में सड़क किनारे जंगल से घेराबन्दी कर उक्त इनोवा कार संख्या UP70CX0776 से उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड़ करके प्रयागराज ले जा रहे दो बोरियों में कुल 64 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 12 लाख 82 हजार रुपये) के साथ 02 नफर अन्तर्रजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना म्योरपुर पर मु0अ0सं0-77/2025 धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act व 319(2), 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।