सोन निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा बैठक का किया गया आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र / सोन निषाद मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक न्याय पंचायत सिंदुरिया अंतर्गत सुशील साहनी के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य सोनभद्र द्वारा "मॉडल बायलाज" को एडाप्ट किए जाने संबंधी आदेश पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में मॉडल बायलाज के विभिन्न प्रावधानों पर विचार-विमर्श किया गया और सहमति बनाई गई कि शासन द्वारा निर्देशित मॉडल बायलाज को समिति द्वारा अपनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि इससे समिति के संचालन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित होगा, साथ ही मत्स्य पालन से जुड़े लाभकारी योजनाओं का सही लाभ भी सदस्यों तक पहुंच सकेगा। इस अवसर पर पंकज चौधरी, दीपू साहनी, गीता देवी, दीपक साहनी, हरिदास साहनी,बलीराम साहनी, राज कुमार साहनी के साथ ही समिति के सदस्यगण, स्थानीय मत्स्य पालक उपस्थित रहे।