"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान 2.0 के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान 2.0 के अंतर्गत जनपद सोनभद्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र/आज पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद सोनभद्र में *"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान 2.0* के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और व्यापक जनसहभागिता के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री माननीय संजीव गोड़, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिलाध्यक्ष नंद लाल गुप्ता, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य, नगर पंचायत चेयरमैन रुबी प्रसाद, ब्लाक प्रमुख रॉबर्ट्सगंज अजीत कुमार रावत सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन, सोनभद्र सहित जनपद के थाना-चौकियों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में एक साथ किया गया। इस दौरान सैकड़ों फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि संजीव गोड़ ने कहा, "यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृभूमि और मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि का एक भावनात्मक प्रयास है। प्रत्येक नागरिक को इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए।" जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने पौधों की देखभाल पर जोर देते हुए कहा, "आज रोपित पौधे भविष्य में जीवन को संबल प्रदान करेंगे। इन्हें केवल लगाने तक सीमित न रखें, बल्कि वृक्ष बनने तक इनका संरक्षण करें।" पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जनपद के सभी थाना-चौकियों में यह अभियान मिशन मोड में संचालित किया गया। थानाध्यक्षों को पौधों की नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के भावनात्मक महत्व को रेखांकित करते हुए सभी वक्ताओं ने नागरिकों से अपनी माता के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बना। अंत में, सभी उपस्थित लोगों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम पर्यावरणीय जागरूकता और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया।