फर्जीवाड़े की भेंट मनरेगा शहर में रह रहे लोग ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई जा रहा है श्रमिक

जनपद बलरामपुर पचपेड़वा के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसहनिया घोपलापुर में मनरेगा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे लोग जो वर्षों से शहरों में रहकर मजदूरी कर रहे हैं, उन्हें ग्राम पंचायत में श्रमिक बताकर मनरेगा का लाभ उठाया जा रहा है। वहीं जिन मजदूरों ने पहले कार्य किया, उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है। मनरेगा योजना के तहत फर्जी हाजिरी भरकर लाखों रुपये की बंदरबांट की जा रही है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से जांच की मांग की है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं।