कैंप के माध्यम से आवास, राशन, पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत व नल कनेक्शन योजनाओं का दिलाया जायेगा लाभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर।
*गरीब परिवारों एवं सहरिया जनजाति बाहुल्य ग्रामों को सरकार की योजनाओं से करेंगे आच्छादित : डीएम*
*वंचित व्यक्तियों को विकास की मुख्य धारा में लाने हेतु जीरो पॉवर्टी सर्वेक्षण को गति देंगे खंड विकास अधिकारी*
*जीरो पॉवर्टी सर्वेक्षण की सूची विभागों को सौंपकर कैंप के आयोजन हेतु मास्टर प्लान तैयार करने के दिए निर्देश* -
-----------------------------------------------------
ललितपुर जनपद के गरीब परिवारों एवं सहरिया जनजाति बाहुल्य ग्रामों को विकास की मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा शुरू की गई मुहिम "जीरो पॉवर्टी सर्वेक्षण" की समीक्षा हेतु गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में गरीब परिवारों एवं सहरिया जनजाति बाहुल्य ग्रामों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए व उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा, जीरो पॉवर्टी सर्वेक्षण में जिन ग्रामों को चिन्हित किया गया है, वहां श्रम विभाग द्वारा कैंप लगाकर मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीकरण जाए, सहरिया बाहुल्य ग्रामों में पात्र व्यक्तियों को कैंप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, निशुल्क राशन, पेंशन, शौचालय, मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत एवं पेयजल कनेक्शन आदि योजनाओं से आच्छादित किया जाए। इसके लिए सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को जीरो पॉवर्टी सर्वेक्षण की योजनावार सूची भेज दी गई है, इस सूची के अनुसार संबंधित खंड विकास अधिकारी से समन्वय कर एक सप्ताह के भीतर कैंप आयोजित किए जाने हेतु मास्टर प्लान तैयार कर उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि यदि लाभार्थियों के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं है तो उनकी सूची बनाकर यथाशीघ्र उपलब्ध करा दें, उनके प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था जिले स्तर पर की जाएगी। इसके अलावा यदि परिवार सम्पन्न है और योजना का लाभ नहीं लेना चाहता तो परिवार के मुखिया से वार्ता करते हुए लाभ न लेने संबंधी लिखित प्रमाण पत्र ले। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लाभार्थियों से संबंधित डाटा तैयार कर ले, जिसमें योजना हेतु चिन्हित किए गए लाभार्थी, पंजीकृत लाभार्थी, लाभान्वित लाभार्थी एवं शेष लाभार्थियों का विवरण अंकित हो। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम पर भी चर्चा की, उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि यूनिसेफ के साथ बनाया गया मास्टर प्लान सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ साझा कर अभियान में उनका अपेक्षित सहयोग लें और गांव-गांव में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा रमेश कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी संजय श्रीवास्तव, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी शुभांशु सोनकर, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। --------------------------------------------