पौड़ी पुलिस ने श्रीनगर में चार धाम हेतु बनाई गयी पार्किंग/हॉल्टिंग एरिया से हटाया अवैध अतिक्रमण।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार चार यात्रा के तहत श्रीनगर में बनाई वाहन पार्किंग स्थल व होल्डिंग एरिया में अवैध अतिक्रमण कर बनायी गयी झुग्गी-झोपड़ियों को यह स्थल खाली करने हेतु कहा गया था लेकिन जिनके द्वारा अभी तक भी पार्किंग स्थल से अपनी झोपड़िया नहीं हटायी गई थी जिसके क्रम में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी झोपडियों को हटाने के साथ ही झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को श्रीनगर में पार्किंग स्थल से अन्यत्र विस्थापित किया गया है साथ ही श्रीनगर बाजार में भी अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों, ठेली-रेहड़ी लगाने वालों को सुव्यवस्थित रूप से अपने सामान को लगाने व वाहनों को निश्चित स्थानो पर ही पार्किंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे यातायात बाधित ना हो साथत ही चार धाम यात्रा में तथा आम नागरिकों को भी आवागमन हेतु किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।