तेज़ बारिश से जल स्रोत हुए रिचार्ज, पानी की समस्या में मिलेगी राहत: जल निगम पौड़ी।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)
एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई। तेज़ आंधी और तूफान ने लोगों को हैरान कर दिया।जहां लोग गर्मियों के कपड़े निकाल चुके थे, वहीं अचानक मौसम के इस बदले तेवरों ने उन्हें फिर से सर्दियों के कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई और ठंड का माहौल फिर से लौट आया है। जल निगम पौड़ी AE नन्द किशोर सती ने कहा है कि हाल ही में हो रही तेज़ बारिश से इलाके में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। बारिश के चलते ज़िले में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज हो रहे हैं। इससे पिछले कुछ वर्षों से चल रही पानी की समस्या में काफी हद तक सुधार की उम्मीद है।जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल स्रोतों के रिचार्ज होने से शहरों और ग्रामीण इलाकों में लोगों को समय पर पानी की आपूर्ति मिल सकेगी। बारिश का सीधा लाभ यह भी है कि पर्वतीय क्षेत्रों के नागरिकों को जल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।इसके साथ ही, गर्मी के मौसम में जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर भी बारिश ने काबू पाया है। जल निगम के अनुसार, बारिश से जंगलों में फैली आग बुझ रही है और जमीन में नमी फैलने से भविष्य में आग लगने की संभावना भी कम हो गई है
।