अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनोंको घर घर जाकर राज्यसभा सांसदडॉ संगीता बलवंत ने किया सम्मानित

अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनोंको घर घर जाकर राज्यसभा सांसदडॉ संगीता बलवंत ने किया सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन

 प्रमोद सिन्हा

 गाज़ीपुर आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बस्ती संपर्क एवं संवाद अभियान के अंर्तगत ग्राम छावनी लाइन में अवधेश प्रसाद( अध्यापक), सीताराम( सेवानिवृत्त पुलिस विभाग), ब्रजेश कुमार( सफ़ाई कर्मी) ग्राम लंगड़पुर में संजय पासी (नारकोटिक्स विभाग) सुरेश प्रसाद( सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर) ग्राम महाराजगंज में सुनीता देवी( समाजसेविका), नंदू प्रताप( ग्राम प्रधान) , रामावतार पासवान( समाजसेवी ), ग्राम खानपुर सपही में लक्ष्मीकांत( समाजसेवी) ग्राम मोहाव में दिनेश पासी ( ग्राम प्रधान) , शंभु नाथ (सेवानिवृत्त उप निरीक्षक), शिवकरन राम ( सेवानिवृत्त ado), सुभाष राम( सेवानिवृत्त सिचाई विभाग), देवशरण राम( सेवानिवृत्त सेक्रेटरी) ग्राम सराय मुनीमाबाद में रविन्द्र कुमार (अध्यापक), रामनाथ राम( समाजसेवी) व राधेश्याम राम ( समाजसेवी) अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनों के निवास पर जाकर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित एवं संवाद की । सांसद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के पत्रक वितरित की और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। राज्यसभा सांसद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिये संकल्पित है और सामाजिक समरसता और सबका सुनिश्चित विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय ,जिला प्रतिनिधि मुरली कुशवाहा, अनु. मोर्चा. जिला मंत्री रंजित कुमार, ग्रामप्रधान नन्दू प्रताप , तेजप्रकाश कुशवाहा, जयप्रकाश बिन्द इत्यादि लोग उपस्थि