थाना प्रभारी गिरार पर लगाया बिपक्षियो पर कार्यवाही ना करने का गंभीर आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन । अखिलेश कुमार
ललितपुर। सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कई योजनाएं एवं कडे सुरक्षा कानून बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। ताकि कोई भी महिला एवं बेटी किसी भी अपराध एवं अपराधी को बक्सा ना जा सके। परंतु धरातल पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है। जहां एक परिवार है अपनी पुत्री की सुरक्षा एवं उसकी खोजबीन के लिए थाना प्रभारी के चक्कर लगा रहा है। जिससे थाना प्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह दिखाई दे रहा है।
मामला जनपद ललितपुर के थाना गिरार से है जहां पीड़ार निवासी एक परिवार ने, थाना प्रभारी द्वारा विपक्षियों पर कार्रवाई न करने को लेकर अनियमितता का आरोप लगाया है। बता दे कि 4 अप्रैल को प्रार्थी की 17 वर्षीय पुत्री निधि कक्षा 11की परीक्षा देने हेतु घर से कारीटोरान निकली थी जो रास्ते में झाकर तिराहे पर गांव के ही जितेंद्र पुत्र पप्पू लोधी 26 वर्ष और भज्जू पुत्र दशरथ लोधी अपनी मोटरसाइकिल से आए और जबरन पुत्री को बिठाकर मारपीट करते हुए ले गए। जब इस मामले की रिपोर्ट थाना प्रभारी को दी तो थाने में प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार FIR ना लिखकर पुलिस स्टाफ की मनमानी तरीके से रिपोर्ट बदल कर लिख दी गई। 10 दिवस बीत जाने के पश्चात पुत्री की कोई भी खबर और ना ही पुत्री की बरामद की सूचना नही मिली।परिवार वालों ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं की थाना प्रभारी बिपक्षियों से मिलकर कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं और ना ही अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी हुई है।साथ में यह भी आरोप लगाया है कि विपक्षिगण प्रार्थी के परिवारजन को जान से मारने की धमकी, वा राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं।