ढकरानी बावड़ी मेले का विधायक जी के द्वारा शुभारंभ

ढकरानी बावड़ी मेले का विधायक जी के द्वारा शुभारंभ

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप विकास नगर के सुप्रसिद्ध बावड़ी मेले का विकास नगर के विधायक के द्वारा शुभारंभ किया गया ।बैसाखी मेला एक परंपरागत रूप से होने वाला एक परव है। जिसका आयोजन श्री गौतम आश्रम जी की स्वयं ऋषि गौतम की तपस्थली के रूप में प्रतिष्ठित है। उसे स्थान पर वर्षों से किया जा रहे है। इस स्थान पर स्वयं गंगा जी श्री ऋषि गौतम जी की तपस्या से प्रसन्न होकर यहां पर सोते ही प्रकट हुई थी ।परंपरागत रूप से लगने वाला यह मेल वास्तव में आसपास के सभी लोगों के लिए एक तीर्थ स्थान के रूप में जाना जाता है। यहां गग बॉउडी में श्रद्धालु 12 अप्रैल की रात्रि में जन डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं ।इस स्थान की प्राचीनता व संरक्षण के विषय में भी कमेटी गठित है ।जो एक प्राचीन धरोहर है ।यहां पर अनेकों प्रकार के दुकान कृषि के छोटे-छोटे उपकरण, मिट्टी के बर्तन ,बच्चों के अनेक प्रकार के खिलौने ,मौत का कुआं ,आदि अनेक प्रकार के मनोरंजन और और नौजवानों के लिए कुश्ती का आयोजन किया जाता है ।कुश्ती देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के सभी लोग देखने आते हैं जो दूर दराज से आए पहलवानों का हुनर देखकर अचंभित होते हैं।