"ऐ मेरी डांड्यों":– बचपन की यादों से जुड़ा एक भावनात्मक गीत जल्द होगा रिलीज।

देहरादून(अंकित उनियाल)
संगीत प्रेमियों के लिए एक नया तोहफा लेकर आ रहे हैं उत्तराखंड के युवा कलाकार। गायक अभिनव रावत की आवाज़ में तैयार किया गया भावनात्मक गीत "गांव की यादें" जल्द ही यूट्यूब चैनल "Kimothis" पर रिलीज़ किया जाएगा। यह गीत एक ऐसे युवक की कहानी को बयां करता है जिसका बचपन गांव की गलियों, खेतों और पहाड़ियों में बीता होता है, लेकिन समय के साथ जब वह शहर में नौकरी करने पहुंचता है, तो उसकी आत्मा बार-बार गांव की सादगी और अपनापन खोजने लगती है।गीत का संगीत दिया है रंजीत सिंह ने, जबकि बोल लिखे हैं गोकुलानंद किमोठी द्वारा। भावनाओं को सुरों में पिरोने का कार्य किया है संगीत संयोजक राकेश मंडरवाल ने।वीडियो निर्देशन की कमान संभाली है अब्बू रावत ने, जिन्होंने उत्तराखंड की सुंदरता और ग्रामीण जीवन की आत्मा को कैमरे के माध्यम से बखूबी उतारा है। वीडियो में मुख्य भूमिका निभाई है नियो फर्स्वान और गांव के बच्चों ने, जिनकी मासूम अदाकारी गीत को जीवन्त बनाती है।तकनीकी टीम में शामिल है DOP: गोविंद नेगी सहायक DOP: मैडी और गीत की शूटिंग उत्तराखंड के रमणीय स्थलों मनसुना गैड़ (ऊखीमठ), चोपता, और देहरादून सोशल ग्रुप में की गई है। इन स्थलों की प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक झलक गीत को और भी आकर्षक बनाती है।इस गीत के माध्यम से दर्शकों को न केवल मधुर संगीत सुनने को मिलेगा, बल्कि वे अपने भीतर के उस मासूम बचपन से भी जुड़ पाएंगे, जो समय के साथ कहीं पीछे छूट गया है।