अचानक यूटिलिटी वाहन में लगी आग

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप आज विकासनगर से यूटिलिटी लोडिंग वाहन राशन का सामान लेकर सहिया के लिए जा रहा था ।जैसे ही वाहन चपानु बैंड के पास पहुंचा अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा वाहन में दो लोग सवार थे ।जो सूझबूझ के साथ समय से बाहर निकल गए ।और देखते ही देखते वाहन आग की चपेट में आने से पूर्णतया जल गया ।राशन का सारा सामान भी जल गया ड्राइवर का कहना है ।गाड़ी गर्म होने के पश्चात गाड़ी हिट होने के कारण उसमें आग लगी है बाकी जांच के के उपरांत ही सही तथ्यों की जानकारी मिल पाएगी।