वक्फ सुधार जन जागरण अभियान

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड के सहसपुर विधानसभा में जय सिंह मेमोरियल निगम रोड सेलाकुई वेंडिंग पॉइंट में वकफ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान के निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मान्य श्री नरेश बंसल जी ,उत्तराखंड वकफ बोर्ड के अध्यक्ष माननीय शादाब शमस जी ने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों के हित में लाया गया बिल है जिससे गरीब तबके के मुसलमान भाइयों को लाभ प्राप्त होगा उन्होंने बहुत बारीकी से समझाया कि अभी तक क्या वकफ बोर्ड की जमीन पर कोई अनाथालय कोई यूनिवर्सिटी कोई चिकित्सालय या कोई अन्य चैरिटेबल कुछ बना है ।ऐसा आज तक कुछ नहीं हुआ है ।इस बिल में सुधार से आपको लाभ होगा यह मैं आपको आश्वासन देता हूं ।सहसपुर के विधायक माननीय सहदेव पुंडीर जी मैं भी अपने विचार से जनता को अवगत कराया विकास नगर के विधायक माननीय श्री मुन्ना सिंह चौहान जी मैं भी अपने विचारों से जन जागरण अभियान को प्रत्येक गांव स्तर तक कार्यकर्ताओं से अपील की जिला अध्यक्ष मीता सिंह जी नगर पालिका अध्यक्ष हरबर्टपुर श्रीमती नीरो देवी जी विनोद कश्यप जी अमित डबराल जी देहरादून जिले ग्रामीण के समस्त मंडल अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के अनेक जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।