जनपद में स्किल यूथ आईकॉन के रूप में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा पांच युवा बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण वितरण किया गया।

जनपद में स्किल यूथ आईकॉन के रूप में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा  पांच युवा बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण वितरण किया गया।
जनपद में स्किल यूथ आईकॉन के रूप में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा  पांच युवा बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण वितरण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।विश्व युवा कौशल दिवस के शुभ अवसर पर कौशल प्रर्दशनी का आयोजन, रोजगार मेला में सेवायोजित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण, सेवायोजित युवाओं को कौशल यूथ आइकॉन सम्मान एवं उत्कृष्ट उद्यमियों/प्रशिक्षण प्रदाताओं का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन, मां अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, मां अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जा रहा है जिसमें शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं को संचालित करके युवा बेरोजगारों को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए इस पर कार्य किया जा रहा है स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आप सभी लोग जो नई-नई तकनीकी लागू हो रही है उनमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़े उन्होंने कहा कि कंप्यूटर का जो मैन्युअल सीट पर कार्य होता था अब वह बदल रहा है सॉफ्टवेयर नई-नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लागू किया जा रहा है उन टेक्नोलॉजी का आप लोग प्रशिक्षण प्राप्त करके इस्तेमाल करें और आगे बढ़े परिश्रम ही आपका सबसे महत्वपूर्ण है, आप लोग अपने आप में अपडेट रखें कंपनियां जो अच्छा कार्य वर्कर करता है उसके कर्तव्यों को समझ कर उसे जिम्मेदारी मिलती है सभी युवा साथी अपने समय को बर्बाद ना करें मैं सभी को विश्व युवा कौशल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं आप लोग अपने कौशल का महत्व समझे और आगे बढ़कर कार्य करें मेरी यही सभी से अपील है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि आज विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं को कौशल विकास के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है यह दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है उन्होंने कहा कि जनपद में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा युवाओं को दीर्घकालीन एवं अल्पकालीन रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है दीर्घकालीन प्रशिक्षण का संचालन जनपद में स्थित तीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं 6 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा किया जा रहा है जिसमें 6 माह से लेकर 2 वर्ष तक के विभिन्न 26 व्यवसाय संचालित है जिसमें प्रत्येक वर्ष 800-900 युवा प्रशिक्षित हो रहे हैं इसके अतिरिक्त सेवा क्षेत्र की आवश्यकताओं के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश कौशल विकास द्वारा विभिन्न ट्रेडों के माध्यम से तीन माह से 6 माह तक के अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा यूपीएसडीएम द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं में जो जनपद में संचालित हो रही है उनमें स्टेट स्किल डेवलपमेंट, पीएमकेबी वाई आदि योजनाएं संचालित है उन योजनाओं पर भी युवा बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा। तत्पश्चात जिलाधिकारी सहित माननीय जनप्रतिनिधियों ने जनपद में स्किल यूथ आईकॉन के रूप में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया तथा पांच युवा बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जितेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रबंधक कौशल विकास मिशन अरुणेंद्र शुक्ला, प्रशिक्षक आईटीआई धीरेंद्र कुमार सहित प्रशिक्षणार्थी तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे।