*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 01 मई को अटेवा द्वारा प्रायोजित पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन को दिया अपना समर्थन*

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 01 मई को अटेवा द्वारा प्रायोजित पुरानी पेंशन बहाली हेतु आंदोलन को दिया अपना समर्थन*

निष्पक्ष जनअवलोकन अजय कुमार रावत बाराबंकी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने जनपद बाराबंकी के समस्त पदाधिकारियों से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू द्वारा अटेवा संगठन को अपना समर्थन पत्र निर्गत किए जाने के उपरांत 01 मई को पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में किए जा रहे आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि संगठन सदैव शिक्षक हित में चलाई जा रही प्रत्येक मुहिम में अपना बढ़ चढ़कर योगदान देता है एवं संगठन ने सदैव यू पी एस/एन पी एस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन के हक में आवाज उठाई है। इसलिए समस्त जनपदीय पदाधिकारी गण एवं समस्त ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी गण अपने अपने स्तर से अपनी महती भूमिका का निर्वहन करे।