हरगांव के मुख्य चौराहे के दतेली मार्ग पर रखा है बिजली का ट्रांसफार्मर होती रहती हैं प्रति दिन दुर्घटनायें।

हरगांव के मुख्य चौराहे के दतेली मार्ग  पर रखा है बिजली का ट्रांसफार्मर होती रहती हैं प्रति दिन दुर्घटनायें।

निष्पक्ष जन अवलोकन।अर्पित कुमार त्रिवेदी। हरगांव के मुख्य चौराहे के दतेली मार्ग पर रखा है बिजली का ट्रांसफार्मर होती रहती हैं प्रति दिन दुर्घटनायें। हरगांव सीतापुर--- जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव के मुख्य चौराहे पर ही हरगांव दतेली मार्ग पर बाई तरफ सड़क के बीच में बिजली का ट्रांसफार्मर लगभग पांच वर्षों से रखा हुआ है। जिससे सीतापुर से दतेली मार्ग पर जाने वाले और दतेली से सीतापुर जाने वाले वाहनों को मोड पर कुछ दिखता ही नहीं है। इसी चक्कर में हर रोज कोई ना कोई चोटिल हो रहा है।जिम्मेदार सब कुछ जानते हुये भी अनजान बने हुए हैं।इसी माह मार्च में पत्रकार राकेश पाण्डेय भी इस जगह पर गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं। जब वे मन्दिर से घर सीतापुर रोड से दतेली रोड पर अपने घर जाने के लिए मुड़ रहे थे। तभी दो ई रिक्शा वालों ने ठोकर मार दी। इस सम्बन्ध में पूर्व में व्यापार मण्डल निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सेठ ने जिलाधिकारी से स्वयं मौखिक वार्ता कर ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर मांग की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।यही नहीं उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष सहित क्षेत्रीय विधायक/मंत्री से भी यह मांग रखी थी। लेकिन किसी ने इस महत्वपूर्ण समस्या निवारण के प्रति ध्यान नहीं दिया।जिससे आमजन परेशान है।