अंबुज एकेडमी पचलड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित

अंबुज एकेडमी पचलड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया। ग्राम पचलड़ी स्थित अंबुज एकेडमी में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 22 बच्चों को सफलतापूर्वक टीका लगाया गया।                टीकाकरण कार्यक्रम में सॉफ्टवेयर टीम की एनम नमिता भारती, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि अनिल गिरी, आईओ दीनदयाल शुक्ला तथा आशा कार्यकर्ता प्रतिभा सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहीं। विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे और उन्होंने व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग प्रदान किया।             कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबन्धक आशुतोष शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वस्थ रहना ही हमारे समाज की असली पूंजी है, और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।