देवरिया के पचलड़ी डीह चौराहे पर दर्दनाक हादसा, परिवार में मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रूद्रपुर (देवरिया)। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे एकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत पचलड़ी डीह चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान पचलड़ी गांव निवासी अरविंद मद्धेशिया (45 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शेषनाथ मद्धेशिया के रूप में हुई है। वे रोज़ की तरह अपने ठेले पर सामान बेचकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे चौराहे पर पहुंचे और सड़क पार करने लगे, तभी कराहकोल घाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट VDI (नंबर UP53 AN 1222) कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका ठेला टूटकर बिखर गया और अरविंद मद्धेशिया गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
अरविंद मद्धेशिया अपने परिवार का पालन-पोषण ठेले पर सामान बेचकर करते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार में पत्नी रीता देवी (43 वर्ष), बेटी करिश्मा (22), बेटा विशाल (20) और छोटी बेटी अंजलि (18) हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एकौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।