कानपुर देहात में दो युवकों की हत्या का मामला धोखे से खेत में बुलाया, फिर रची थी खौफनाक साजिश

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में एक सनसनीखेज दोहरी हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला 9 जनवरी 2025 की शाम का है, लेकिन लगभग तीन महीने बाद अब जाकर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज किया है।जोत गांव निवासी राजाराम के बेटे जसविंदर और उनके मित्र अमित कुमार की हत्या कर दी गई थी। मामले में नामजद आरोपी महेश के बेटे शिवम और पुष्पेंद्र, तथा स्वर्गीय ठाकुर का बेटा रामकिशुन हैं।परिजनों के अनुसार, घटना वाले दिन शिवम ने जसविंदर को खेत में पानी लगाने के बहाने बुलाया था। पहले तो उसने मना कर दिया, लेकिन रामकिशुन के कहने पर वह अपने दोस्त अमित के साथ खेत की ओर चला गया। रात तक दोनों घर नहीं लौटे, और अगली सुबह उनकी तलाश में निकले परिजनों को अमित मृत मिला, जबकि जसविंदर गंभीर रूप से घायल था। उसे सीएचसी रसूलाबाद से हैलट अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।राजाराम ने आरोप लगाया है कि तीनों आरोपियों ने मिलकर साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया। सिंचाई व फसल बिक्री के 20 हजार रुपये और अमित की सोने की चेन लूटने के लिए दोनों को खेत में बुलाया गया। वहीं, तमंचे की नोक पर लूट के बाद दोनों की हत्या कर शवों को गड्ढे में फेंक दिया गया।रसूलाबाद कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।