PMGSY सड़क निर्माण में घोटाला निर्माण से पहले ही भुगतान घटिया निर्माण पर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा

PMGSY सड़क निर्माण में घोटाला निर्माण से पहले ही भुगतान घटिया निर्माण   पर फूटा   जनप्रतिनिधियों  का गुस्सा

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता बदरूजमा चौधरी पचपेड़वा बलरामपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद बलरामपुर में बनाई जा रही सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है। स्थानीय भाजपा नेता मदन लाल जायसवाल ने प्रमुख सचिव, ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा में कोहरगड्डी से जरवा रोड (PMGSY योजना) के अंतर्गत बनाई गई है सड़क का निर्माण कार्य बिना गुणवत्ता और तय मापदंडों के अनुसार नहीं किया गया है चौंकाने वाली बात यह है कि निर्माण कार्य मई 2025 में पूरा हुआ दिखाया गया है, जबकि कागजो में यह सड़क पिछले 15 माह पहले ही पूरी दिखा दी गई थी। यानी काम शुरू होने से पहले ही उसे पूरा दिखाकर भुगतान करा लिया गया जो एक साफ़ घोटाले का संकेत है। ₹1391 लाख की लागत से बनी इस सड़क में पहले ही जगह-जगह गड्ढे पड़ने लगे हैं, डामर उखड़ रहा है, सोलिंग नहीं डाली गई, रोलर से दबाव नहीं डाला गया। निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन का गबन किया गया है। निर्माण एजेंसी मेसर्स भोजपुर कंस्ट्रक्शन जेवी द्वारा की गई यह लापरवाही ग्रामीणों की जान और सुरक्षा से खिलवाड़ है। सड़क की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।