जल निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जल निकासी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन ।मनीष सिंह जादौन कालपी (जालौन) गांव में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है। ग्रामीणो के मुताबिक गांव के लगभग 50 फीसदी आवासों के साथ-साथ राजकीय माध्यमिक विद्यालय के आसपास भीषण जलभराव हो गया है। जलभराव के चलते विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 250 छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ गया है।गुरुवार को जोल्हूपुर गांव के ग्रामीण तहसील कालपी के परिसर में एकत्रित हो गये। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार को पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि रेलवे द्वारा नव-निर्मित अंडरपास में लगभग 12 फीट तक जल भर जाने से ग्राम की महिलाएं अपनी कुलदेवी मंदिर में पूजा के लिए रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण कई कच्चे और पक्के मकान तथा इमारतें धंसने लगी हैं। विद्यालय भवन के भी गिरने का खतरा मंडरा रहा है। गंदे पानी के लंबे समय तक जमा रहने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल अवगत कराकर समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में सुरेन्द्र सिंह राठौर, रामहेत विश्वकर्मा, पप्पू (पूर्व प्रधान), महाराज सिंह (पूर्व प्रधान), भूपेंद्र सिंह (प्रधान प्रतिनिधि), सुबाष सिंह, अरविंद साहू, भूरा कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह, कल्लू कुशवाहा, वीरेंद्र सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।