आगरा: रामीघड़ी में करणी सेना और क्षत्रिय दलों का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस के सामने तलवारें लहराईं, सपा के खिलाफ नारेबाजी

आगरा: रामीघड़ी में करणी सेना और क्षत्रिय दलों का शक्ति प्रदर्शन, पुलिस के सामने तलवारें लहराईं, सपा के खिलाफ नारेबाजी

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा। कुबेरपुर स्थित रामीघड़ी गांव शनिवार को एक बार फिर गरमा गया, जब करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों के बैनर तले आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग जुटे। मंच से स्वाभिमान और एकता की हुंकार भरते कार्यकर्ता उस वक्त बेकाबू हो गए, जब उन्होंने पुलिस बल की भारी तैनाती देखी। कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं ने सपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रामजीलाल सुमन को निशाने पर लेते हुए कार्यकर्ताओं ने "रामजीलाल मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और कुछ युवाओं ने खुलेआम डंडे और तलवारें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया। यह सब पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ, जिसने मौके की नजाकत को भांपते हुए सख्त कार्रवाई से परहेज किया। सूत्रों के अनुसार, सम्मेलन में करणी सेना के शीर्ष पदाधिकारियों समेत कई क्षत्रिय नेताओं ने भाग लिया। मंच से दिए गए भाषणों में स्वाभिमान, आरक्षण नीति और राजनीतिक उपेक्षा जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। लेकिन भीड़ का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का घेरा दिखाई दिया। स्थिति को संभालने के लिए एडिशनल कमिश्नर और अन्य उच्चाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पीएसी की टुकड़ियां तैनात कर दी गईं। लगातार निगरानी के बीच आयोजकों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद हालात काबू में आए। फिलहाल रामीघड़ी में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस का दावा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी उपद्रव की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाएगी