आगरा में 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन', राणा सांगा पर बयान को लेकर सांसद सुमन को क्षत्रिय संगठनों का अल्टीमेटम

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार)
आगरा। राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय संगठनों का गुस्सा शनिवार को आगरा में फूट पड़ा। करणी सेना के नेतृत्व में 40 से अधिक क्षत्रिय संगठनों ने गढ़ी क्षेत्र में ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ आयोजित कर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन से सार्वजनिक माफी की मांग की। कार्यक्रम में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि जल्द माफी नहीं मांगी गई, तो क्षत्रिय संगठन सामूहिक रणनीति बनाकर बड़ा कदम उठाएंगे। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सम्मेलन के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। यदि सांसद रामजी लाल सुमन राणा सांगा के अपमानजनक बयान पर माफी नहीं मांगते, तो क्षत्रिय समाज चुप नहीं बैठेगा।” कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। डीसीपी (सिटी) सोनम कुमार ने बताया कि शहर में तीन स्तर की सुरक्षा योजना लागू की गई थी। 24 प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई और कई जगह बैरिकेडिंग की गई। खासतौर पर सांसद सुमन के आवास की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई थी। सम्मेलन में वक्ताओं ने राणा सांगा को भारतीय इतिहास का गौरव बताया और कहा कि उनका अपमान देश के शौर्य और स्वाभिमान का अपमान है। संगठनों ने दो टूक कहा कि यह केवल एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की भावनाओं पर चोट है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।