अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का सीएम योगी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
ताजमहल के दीदार के लिए परिवार संग आगरा पहुंचे अमेरिकी मेहमान

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस बुधवार सुबह अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए वेंस को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के टेक्निकल एयरफोर्स स्टेशन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका और उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। सुबह 9:15 बजे जैसे ही वेंस का विशेष विमान आगरा पहुंचा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका अभिवादन किया। इस स्वागत से अभिभूत जेडी वेंस ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और एयरपोर्ट से सीधे ताजमहल के लिए रवाना हो गए। वेंस के स्वागत को लेकर आगरा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। एयरपोर्ट से ताजमहल तक 12 किलोमीटर लंबे रूट पर अमेरिका और भारत के झंडे लहराते नजर आए। सड़क किनारे स्कूली बच्चों ने हाथ हिलाकर अमेरिकी मेहमान का स्वागत किया। जगह-जगह सुंदर रंगोली, सेंड आर्ट, होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए थे, जिससे पूरा शहर स्वागत भाव में डूबा रहा। वेंस के काफिले के गुजरने वाले मार्ग को जीरो ट्रैफिक जोन घोषित किया गया था। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले तीन दिनों से शहर में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा था। पूरे रूट पर पुलिस और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती रही, जिससे किसी प्रकार की कोई चूक न हो। अमेरिकी उप राष्ट्रपति की इस यात्रा को भारत-अमेरिका रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। ताजमहल की भव्यता को निहारने आए वेंस के इस दौरे ने शहरवासियों में खासा उत्साह भर दिया।