योगी से औद्योगिक मुद्दों पर राकेश गर्ग की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग ने आज सिविल एयरपोर्ट लॉन्ज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री, जो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैन्स के आगमन पर आगरा पहुंचे थे, से हुई इस भेंट में प्रदेश के औद्योगिक विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। राकेश गर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष लघु एवं मध्यम उद्योगों पर लगने वाले गृहकर, नई औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि उपयोग में आ रही एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) की समस्याएं और ताज ट्रेपेजियम जोन से संबंधित लंबित न्यायिक मामलों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विशेष रूप से डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र में कृषि भूमि पर उद्योग लगाने के लिए वर्तमान 10% एफएआर को बढ़ाकर 40-50% करने का सुझाव दिया, जिससे छोटे उद्यमियों को राहत मिले और औद्योगिक विकास को गति मिले। इसके साथ ही गर्ग ने औद्योगिक इकाइयों पर लगने वाले गृहकर को तर्कसंगत बनाने की मांग की, जो वर्तमान में आवासीय संपत्तियों की तुलना में पांच गुना अधिक है। उन्होंने बताया कि यह अतिरिक्त भार छोटे उद्यमियों के लिए चुनौती बन रहा है। भेंट के दौरान राकेश गर्ग ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में स्थापित हो रहे इंडस्ट्रियल फैसिलिटेशन सेंटर की जानकारी भी दी, जो उद्यमियों के लिए 'वन कॉल सॉल्यूशन' की तर्ज पर कार्य करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक छोटेलाल वर्मा, प्रदीप भाटी और श्याम भदौरिया भी मौजूद रहे।