जनपद चित्रकूट के सभी विकास खण्डों में गठित बाल मित्र ग्राम पंचायतो खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर कर बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर के आदेशानुसार दिनांक 3 मई 2025 दिन शनिवार को जनपद चित्रकूट के सभी विकास खण्डों में गठित बाल मित्र ग्राम पंचायतो खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर कर बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया यथा बच्चों के संरक्षण के लिए हर मुमकिन प्रयास करने के गुर बताए गए। खण्ड विकास अधिकारी कर्वी की अध्यक्षता में बाल हितैषी पंचायत लोढवारा, खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी की अध्यक्षता में बाल हितैषी ग्राम पंचायत चकौंध में, जिला प्रोबेशन अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी रामनगर की अध्यक्षता में बाल हितैषी ग्राम पंचायत पियरियामाफी, खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर की अध्यक्षता में बाल हितैषी ग्राम पंचायत मदना में और खण्ड विकास अधिकारी मऊ ओपी यादव की अध्यक्षता में बाल हितैषी ग्राम पंचायत सुरौंधा में चौपालों का आयोजन कर सभी बाल अधिकारों जीवन जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, भागीदारी का अधिकार के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी मऊ ओपी यादव द्वारा बालमित्र पंचायत सुरौधा की अध्यक्ष बालिका साधना देवी, उपाध्याय रंजीत कुमार, शिक्षा मंत्री अनुराग सेन, सुरक्षा मंत्री गौतमबुद्ध खेलकूद मंत्री हर्ष नारायण, स्वास्थ्य स्वच्छता मंत्री लवकुश, संचार मंत्री रामदीप, योजना मंत्री पार्वती को अपने मंत्रिमंडल की बैठक प्रत्येक माह आयोजित कर मुद्दे और समस्याओं को प्रस्तावित कर हमको अवगत करायेंगे पढ़ाने- पढ़ाने, गांव की साफ - सफाई व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गई, बच्चों को तमाम योजनाओं , सरकारी आवश्यक टोल-फ्री नम्बरो के प्रचार-प्रसार के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनुमान जी, सचिव विश्व प्रकाश मिश्र, प्रधानाध्यापक जूनियर रामकिशोर यादव, प्रधानाध्यापक प्रावि रविकांत, एएनएम ,आंगनबाड़ी, आशा और बच्चे उपस्थित रहे। डा0 सौरभ सिंह बाल संरक्षण अधिकारी