बाराबंकी की बेटी ने सिपाही की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

निष्पक्ष जन अवलोकन।
योगेश जायसवाल
रामनगर बाराबंकी। होनहार बेटी ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र एवं गांव का नाम रोशन किया है। पहले ही प्रयास में सफलता मिलने पर सभी लोग गदगद हैं।
वर्तमान परिवेश में बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं अब बेटिया भी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के दम पर परिवार का सहारा बन रही है। तहसील रामनगर के ग्राम मलिहामऊ निवासी राजू शुक्ला की बेटी पारूल ने उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती होकर अपने माता-पिता और परिवार का नाम रोशन किया। पारुल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और परिजनों को दिया है पारूल शुक्ला ने महारानी लक्ष्मी बाई इन्टर कॉलेज बाराबंकी से इंटरमीडिएट किया है तथा कांति महाविद्यालय अमराई गांव से बीएससी करने के बाद चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय से डीएलएड कर रही थी पुलिस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से किया था। एक भाई तथा दो बहनों के बीच में पारुल सबसे छोटी है और उसकी मां रेनू शुक्ला ग्रहणी है।