फरार प्रेमी प्रेमिका की थाने में कराई गई शादी , बना रहा चर्चा
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
सुरियावां।। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की फरार प्रेमिका की शादी थाने में धूमधाम से प्रेमी के साथ कराई गई। जो चर्चा का विषय बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र की किशोरी 25 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी जिस पर किशोरी के पिता ने सुरियावा थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस के दबाव पड़ने पर प्रेमी प्रेमिका थाने पर आ गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया। स्व जातीय प्रेमी प्रेमिका के परिजनों ने एक राय होकर थाने के समीप दुर्गा मंदिर में शादी की रस्म अदा कराई। ज्ञातब्य हो कि प्रेमिका की विवाह 15 जून को तय की गई थी। इसी बीच किशोरी गायब हो गई। फिलहाल प्रेमी प्रेमिका के एक दूजे के होने पर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। हंसी खुशी प्रेमी प्रेमिका घर गए।