भदोही में महिला ने अपने तीन बच्चों संग तालाब में कूदकर दी जान

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। थाना दुर्गागंज क्षेत्र क़े शेरपुर गोपलहां गांव निवासी एक महिला द्वारा अपने तीन बच्चों को लेकर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली, करीब पांच घंटे क़े काफ़ी खोजबीन क़े साथ महिला और तीनों बच्चों का शव बरामद हुआ। घटना क़े बाद परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है। लोग इस घटना क़ो लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे है। यह घटना किसी क़े गले उतर नहीं रही है लोग मासूम बच्चों क़े शवों क़ो देकर अनायास ही भावुक हो जा रहे थें। मालूम हो कि शेरपुर गोपलहा निवासी सुनील यादव की पत्नी अन्नू यादव वृहस्पतिवार की सुबह अपने तीन बच्चों दीक्षा(8), दिव्यांश(5) व सूर्यांश (3) को लेकर गांव में ही स्थित तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे क़े काफ़ी खोजबीन क़े साथ शव बरामद किया। घटना स्थल पर भदोही जनपद क़े एएसपी शुभम अग्रवाल, सीओ भदोही, तहसीलदार भदोही अजय कुमार सिंह समेत पुलिस, फायर ब्रिगेड, फॉरेनसिक टीम और एसडीआरएफ क़े जवान भी मौजूद रहे। मालूम हो कि सुनील यादव अपने परिवार क़े साथ मुंबई में रहता है और कुछ दिन पहले उसके मां का निधन होने से गांव आया था और वृहस्पतिवार क़ो यह ह्रदय विदारक घटना हो गई। पुलिस शवों क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम क़े लिए भेज दिया है। अब पोस्टमॉटर्म रिपोर्ट और पुलिस जांच क़े बाद ही महिला और उसके बच्चों क़े मौत की मुख्य वजह पता चल सकेगा। जनपद में वृहस्पतिवार क़ो इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन मौके पर जनपद क़े न ही कोई जनप्रतिनिधि और न ही उनके नुमाइंदे पहुंचे। यदि यही समय चुनाव का होता तो नेताओं और उनके समर्थकों की भीड़ लग जाती। वृहस्पतिवार क़ो हुई इस घटना क़ो सुनकर हर कोई हैरान है।