पुलिस अधीक्षक कों पत्रक देकर लगाई न्याय की गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
जंगीगंज। कोइरौना क्षेत्र के सोनैचा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव ने बुधवार कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक पत्रक देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश यादव की ससुराल ज्ञानपुर क्षेत्र के भिडिउरा रामजग यादव के यहां थी, रामजग को क़ोई लड़का नहीं है केवल दो लड़कियां है। रामजग की पहली लड़की मीना देवी पिता की सम्पति से क़ोई मतलब नहीं है और इसी लिए रामजग ने अपनी छोटी लड़की प्रेमा देवी के नाम वरासत कर दी थी। ओमप्रकाश यादव का आरोप है कि भिडिउरा निवासी शिव गुलाम, भरत लाल, काशीनाथ, शीतला प्रसाद, शिव नरेश, रामनरेश, रामकुमार और रामप्रसाद ने साजिश करके प्रेमा देवी पत्नी ओमप्रकाश का जेवरात ले लिए और जमीन भी हड़पने के फिराक में है। ओमप्रकाश ने कहा कि जब उनकी पत्नी प्रेमा देवी बीमार थी तो उन्होंने ईलाज के लिए 30 हजार दिये थे लेकिन पता नहीं कैसे ईलाज कराये कि प्रेमा देवी की बीते 22 अप्रैल को मौत हो गई। मौत के बाद भिडिउरा से क़ोई नहीं आया और फ़ोन भी नहीं उठाते है। ओमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनके पत्नी का जेवरात और ज़मीन दिलाने की कृपा करें और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें।