भदोही मे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका के लिए युवा चढ़ा मोबाइल टॉवर पर

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के सालीमपुर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्रेम प्रपंच में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की पहचान सचिन उर्फ पवन पांडेय निवासी याकूबपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पवन सुबह करीब 10 बजे के बीच टावर पर चढ़ा और ऊपर से आवाज देकर अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा। युवक टॉवर की सबसे टॉप वाले प्वाइंट पर पहुंच कर अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद करने लगा। सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। काफ़ी प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारने मे सफलता प्राप्त की। इस मौके पर सीओ अशोक मिश्रा, एसडीएम अरुण गिरी, दो एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों की टीम युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास में सफल हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो की भीड़ जुटी रही। युवक के टावर पर चढ़े रहने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म है।