कोतवाली धौरहरा के एक गांव में नंदोई पर छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज।

निष्पक्ष जन अवलोकन।
रोहित मिश्रा लखीमपुर खीरी
कोतवाली धौरहरा के एक गांव में नंदोई पर छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज।
लखीमपुर खीरी। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने ननदोई के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि बीती 2/5/25 की रात 10 बजे मैं अपनी ननद के साथ छत पर लेटने चली गई तभी मेरे ननदोई जाहिद अली निवासी लालजी पुरवा - अमेठी आए और बुरी नियत से मुंह दबाकर छेड़खानी करने लगे। किसी तरह शोर मचाने पर वह वहां से भाग गए। उक्त मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धौरहरा सुरेश मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।