अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटा, दबकर युवक की मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सवारियों को लेकर जा रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर जा पलट गया जिसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। जबकि रिक्शे में सवार अन्य सवारियां मामूली रुप से घायल हुईं हैं। घटना के बाद रिक्शा चालक मौके से भाग गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नुनायचा निवासी योगेंद्र सिंह 40 वर्ष घर का सामान लेने के लिए कस्बा माधौगढ़ गया हुआ था। खरीदारी करने के बाद देर शाम को वह अपने गांव वापस जाने के लिए ई रिक्शा से जा रहा था। ई-रिक्शा पर उसके अलावा भी तीन लोग सवार थे।ई-रिक्शा जब ग्राम लक्ष्मणपुरा के बाहर से गुजर रहा था तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दबने से योगेंद्र की मौत हो गई जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित रहे। उधर हादसे के बाद मौके पर ई रिक्शा छोड़कर ड्राइवर वहां से भाग निकला। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने योगेंद्र को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जहां उसे मृत बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।