हाईवे पर स्थित यूरिया पंपों की संयुक्त छापेमारी, 7 संचालकों को नोटिस, 6 के भरे गए सैंपल

हाईवे पर स्थित यूरिया पंपों की संयुक्त छापेमारी, 7 संचालकों को नोटिस, 6 के भरे गए सैंपल

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)जनपद में अवैध रूप से DEF यूरिया अथवा अनुदानित नाइट्रोजन युक्त यूरिया के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रशासनिक टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी कालपी मनोज सिंह, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव एवं उनकी टीम ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित कई यूरिया पंपों पर संयुक्त छापेमारी एवं निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान लगभग सात संचालकों को नोटिस थमाए गए तथा छह संचालकों के सैंपल जांच हेतु भरे गए। जिन प्रतिष्ठानों पर नोटिस दिए गए उनमें परासर मोटर्स, जे.के. कंप्यूटर्स धर्मकांटा, विमल मोटर्स, जय बाबा खाटूश्याम, संतोष कुमार मोटर्स काशी खेड़ा एवं ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कदौरा प्रमुख हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में की जा रही है, ताकि आगामी रबी सीजन में अनुदानित उर्वरकों की कालाबाजारी एवं गैर कृषि उपयोग पर रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ संचालक DEF यूरिया की आड़ में अनुदानित नाइट्रोजन युक्त यूरिया का अवैध प्रयोग या विक्रय कर रहे हैं, जिससे टैक्स चोरी और उर्वरक आपूर्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जांच में कोई भी संचालक दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।