ऐसोसिएशन ने निर्दोष पूर्व सैनिक को फसाए जाने के बारे में एसपी से की मुलाकात

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने तकरीबन आधा सैकड़ा पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस अधीक्षक से उरई में मुलाकात की तथा मांग की कि 7 अगस्त को ग्राम धंतोली में बिजली से हुई युवक की मौत के मामले में हरदोई गुर्जर फीडर में तैनात निर्दोष पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह को ना फसाया जाए क्योंकि उनकी ड्यूटी के दौरान लाइनमैन रामकिशोर ने शाम को 7:10 पर शट डाउन लिया था और कार्य होने के बाद शाम को 7:17 पर शट डाउन वापस किया था तथा पावर हाउस में जाकर हस्ताक्षर किए थे। जिसके साक्ष्य मौजूद हैं। पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम लोगों ने ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ देश की सेवा की है तथा आज आम जनमानस में भी इमानदारी से सेवा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा की निष्पक्षता से जांच होगी और निर्दोष को नहीं फंसाया जायेगा ।