जिला पुलिस बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा एक दिवसीय फिंगरप्रिंट संबंधी कार्यशाला संपन्न।

जिला पुलिस बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा एक दिवसीय फिंगरप्रिंट संबंधी कार्यशाला संपन्न।

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रशान्त पटेल बलौदा बाजार 

 बाजार। Criminal procedure of identification Act 2022 के अनुसार एवं नए कानून में समस्त धाराओं में दर्ज अपराधों में गिरफ्तार आरोपी, संदेही, निगरानी, गुंडा बदमाशों, अज्ञात मृतकों के फिंगरप्रिंट स्लिप तैयार करना है। वर्तमान में जिला मुख्यालय में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना NAFIS (National Automatic Fingerprint identification system) संचालित है। उक्त के तारतम्य में तथा *फिंगरप्रिंट के संबंध में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा दिनांक 09.03.2025 को पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला* का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षक *श्री राकेश नरवरे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, रायपुर संभाग द्वारा घटनास्थल में फिंगरप्रिंट से संबंधित साक्ष्य को सुरक्षित करना, गिरफ्तार, संदेही व्यक्तियों, मर्ग प्रकरणों में मृतकों एवं विभिन्न प्रकरणों में फिंगरप्रिंट स्लिप तैयार करना आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।* कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा NAFIS का महत्व एवं उपयोग के संबंध में कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दिया गया, उन्होंने कहा कि *अब नए कानून के तहत समस्त धाराओं में दर्ज अपराधों में फिंगरप्रिंट का एक अपना अलग महत्व है। अब गिरफ्तार व्यक्तियों, सजायाबी, मुसाफिर, पूछताछ हेतु संदिग्ध व्यक्तियों, अज्ञात मृतकों का फिंगरप्रिंट लेना अनिवार्य है, इसलिए प्रशिक्षण में सिखलाई जा रही बातों को पूरी तन्मयता के साथ सुने एवं बताई जा रही प्रक्रिया को ग्रहण* करें। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न थाना एवं चौकी पदस्थ तथा कोर्ट मोहर्रिर के कार्य में संलग्न 44 की संख्या में पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।