मुहर्रम पर्व की तैयारियों का SSP ने लिया जायजा

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। *ताजिया व कर्बला स्थलों का निरीक्षण, दिए सुरक्षा के निर्देश** मीरजापुर, जुलाई 2025: मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए मीरजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सोमेन बर्मा ने जुलाई 2025 को जनपद के थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम नारायणपुर और गरौड़ी में ताजिया व कर्बला स्थलों का भ्रमण और निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। SSP सोमेन बर्मा ने धर्मगुरुओं और स्थानीय लोगों से वार्ता कर मुहर्रम पर्व को हर्षोल्लास, शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए भ्रमणशील रहें और मुहर्रम के जुलूस व कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराएं। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनी रहे। यह कदम यूपी सरकार के निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है, जिसमें मुहर्रम 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। SSP ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और पुलिस प्रशासन त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।