समस्याओं को लेकर पीआरडी जवानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर डीएम को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)।पीआरडी जवानों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंंट कर समस्या को हल किये जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर पीआरडी जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायणदास कुशवाहा, करन सिंह, छोटे लाल, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, राजबहादुर, गंगाप्रसाद, महेन्द्र सिंह सहित अन्य जवानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंंट करते हुए बताया कि विभाग के द्वारा जवानों की डयूटी 80 से 120 किलों मीटर तक लगाई जा रही है जो न्याय संगत नहीं है।जवानों को डयूटी की जगह पर पहुंचने के लिए दो सौ से तीन सौ रुपये तक का गाड़ी में पेट्रोल खर्च करना पड़ता है तथा के समय डयूटी स्थल पर पहुंचने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना तो पड़ता ही साथ दुघर्टना होने का भी अंदेशा बना रहता है।पीआरडी जवानों ने चिंहित स्थानों पर डयूटी लगाये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।