ग्राम पंचायत भौंरी के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत निधि से ठठेरवा तालाब तथा पडुई नदी के जीर्णोद्धार एवं खुदाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर तथा ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द मिश्र ने ग्राम पंचायत भौंरी के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत निधि से ठठेरवा तालाब तथा पडुई नदी के जीर्णोद्धार एवं खुदाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख मानिकपुर ने बताया कि पडुई नदी तीन किलोमीटर पूर्णतया विलुप्त हो गई थी जिसकी खुदाई का कार्य कर कर इस नदी का पानी ठठेरवा तालाब में भरा जा रहा है, यह नदी ग्राम पंचायत ऐंचवारा, रामपुर तरांव एवं भौंरी के अंतर्गत पड़ रही है अभी इसमें कार्य अवशेष है इस पर जिलाधिकारी ने अवर अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिए की प्रस्ताव बनाकर इस नदी के खुदाई का कार्य कराया जाए, जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार से कहा कि ठठेरवा तालाब मैं खंड विकास अधिकारी के माध्यम से पौधारोपण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, ग्राम प्रधान भौंरी सत्यभामा, ग्राम प्रधान ऐंचवारा सुनील शुक्ला, ग्राम प्रधान रामपुर तरांव श्री मिथिलेश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।