पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं एवं उड़ रहे ड्रोन के सम्बन्ध में प्रत्येक थानों को ग्राम सुरक्षा समिति की टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा मा0 सदर विधायक चित्रकूट अनिल प्रधान द्वारा जनपद चित्रकूट में ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरियों के कारण आमजनमानस में भय व्याप्त होने तथा भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल के नेतृत्व में जनपद में प्रतिदिन चोरों के द्वारा दहशत व रात्रि में उड़ते ड्रोन के सम्बन्ध में अलग - अलग ज्ञापन दिये गये । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा दोनों ज्ञापनों का संज्ञान लेते हुए समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव/मजरों में ग्राम सुरक्षा समिति, वर्तमान ग्राम प्रधान/बीडीसी, पूर्व ग्राम प्रधान/पूर्व बीडीसी व अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों की गोष्ठी आयोजित कर प्रत्येक ग्राम व मजरा में सप्ताह में प्रत्येक दिवस हेतु एक-एक टीम गठित कर पहरा/निगरानी करायें तथा रात्रि गश्त में निकलने वाली पुलिस टीमें सम्बन्धित ग्राम की गठित टीमों से समन्वय स्थापित कर सम्पर्क बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति के सम्बन्ध में लगातार जानकारी करते रहें। किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायें।