लूट कांड के 12 घंटे के भीतर ही मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार चांदी बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाजीपुर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जंगीपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से लूटी गई चांदी, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।आपको बता दे की पुलिस के मुताबिक।बिना हेलमेट बाइक सवारों ने पुलिस पर चढ़ाई बाइक, फिर की फायरिंगबुधवार को मदारपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बघोल की ओर भागना शुरू कर दिया।थानाध्यक्ष जंगीपुर ने तत्काल कंट्रोल रूम व बिरनो पुलिस को सूचना दी। संयुक्त घेराबंदी के दौरान बघोल पुलिया के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान और आपराधिक इतिहासगिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा चौहान निवासी छपरी, थाना दुल्लहपुर तथा शिवम् चौहान उर्फ परमहंस निवासी चैनपुर, थाना रानीपुर जनपद मऊ के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ गाजीपुर, मऊ व अन्य जनपदों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, लूट, गैंग एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।