महिला दरोगा ने 10 पदक जीत बढ़ाया संत कबीर नगर का मान

पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

महिला दरोगा ने 10 पदक जीत  बढ़ाया संत कबीर नगर का मान

संत कबीर नगर 11 जुलाई।आल इंडिया पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस के खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर संत कबीर नगर के महिला दरोगा ने पुलिस का बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि आल इंडिया पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न खेल प्रतियोंगिताओं में कुल 10 पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाने वाली उ0नि0 सरिता नागवंशी को रिजर्व पुलिस लाइन संत कबीर नगर में सम्मानित किया गया । नागवंशी ने स्वर्ण में 04, रजत में 03 और कांस्य में 03 पदक जीतकर पुलिस का मान बढ़ाया। नागवंशी ने डबल 50+ टेबल टेनिस (महिला) आल इण्डिया पुलिस प्रतियोगिता में रजत पदक,सिंगल 50+टेबल टेनिस (महिला) आल इण्डिया पुलिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक,डबल 50+ बैडमिंटन (महिला) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, स्वर्ण पदक, सिंगल 50+ बैडमिंटन (महिला) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, रजत पदक,डबल 45+ बैडमिंटन/टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, स्वर्ण पदक,मिक्स्ड डबल 45+ बैडमिंटन/टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, स्वर्ण पदक,कलस्टर टेबल टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, कांस्य पदक, डबल 50+ टेबल टेनिस (महिला) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, स्वर्ण पदक,सिंगल 50+ टेबल टेनिस (महिला) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, रजत पदक और मिक्स्ड डबल 50+ टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) उ0प्र0 पुलिस प्रतियोगिता, कांस्य पदक विजेता जीता है।