रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने विगत समय में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, कारण और उनकी रोकथाम के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वाहनों की नियमित जांच की जाए और बिना फिटनेस या प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तेज रफ्तार, रॉन्ग दिशा, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, स्मॉगड वाहनों, बिना नंबर प्लेट और मानकविहीन वाडी वाहनों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए कि जर्जर बिजली के पोल और तारों की पहचान कर विशेष अभियान चलाकर सड़क मार्ग से उन्हें तुरंत बदला जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों द्वारा ओवरस्पीडिंग व रॉन्ग दिशा में वाहन चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सतत अभियान चलाया जाए और आवश्यकतानुसार जांच कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में संकेतात्मक चिन्ह एवं सुरक्षा स्लोगन लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस, बस स्टैंड पर ही खड़ी हो सड़क पर खड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट, सीओ, यातायात प्रभारी आदि की समिति बनाई, जिसे कड़ी कार्रवाई अमल मिलाई जा सके।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार, प्रवर्तन राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अमित सक्सेना, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार आदि सेहत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।