गाज़ीपुर मे 43.69 वृक्ष लगाये जाने का है लक्ष्य-ओपी राजभर।

गाज़ीपुर मे 43.69 वृक्ष लगाये जाने का है लक्ष्य-ओपी राजभर।

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

 गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में 43.69 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।राजभर ने राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस को कोई वोट नहीं देना चाहता। उन्होंने कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दी। इसके बाद सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।मीडिया और नेताओं के बारे में अपनी राय रखते हुए राजभर ने कहा कि कुछ नेता सिर्फ मीडिया में प्रचार के लिए कैग बोलते रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितना माल है, उतने में ही बंटेगा, मंत्री के कहने पर नहीं बंट जाएगा।कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गाजीपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान राजभर ने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ लोग जानबूझकर इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं।राजभर ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर उत्तर भारतीय महाराष्ट्र छोड़ देंगे तो वहां के लोगों को खाना नहीं मिलेगा। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वे सिर्फ ट्विटर पर बयानबाजी करना जानते हैं।पंचायत चुनाव की तैयारियों के बारे में बोलते हुए राजभर ने कहा कि वे पहलवान तैयार कर रहे हैं। बिहार के आगामी चुनावों के लिए उन्होंने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही। कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहता।विपक्ष पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि वे पाकिस्तान का पानी पी चुके हैं और हर काम का विरोध कर रहे हैं। यह कार्यक्रम छावनी लाइन के नवीन स्टेडियम में आयोजित किया गया था।