कुठौन्द थाना पुलिस द्वारा चोरी के माल व अवैध तमंचा सहित अलग-अलग एक युवती एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण कर घटना से सम्बन्धित अभियुक्ता रेखा देवी पत्नी स्व.बदन सिंह रैदास निवासी ग्राम प्रतापपुर थाना अजीत मल जिला औरैया को 5 अदद नग नाक की वाली (कीमत लगभग 10000/- रूपये) के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। इसी तरह थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा दूसरी चोरी की घटना का सफल अनावरण कर घटना से सम्बन्धित 1 अभियुक्त पंकज पुत्र सुंदरलाल राजपूत निवासी ग्राम खेड़ा मुस्तकिल थाना कुठौन्द को चोरी के माल व 1 अदद तमन्चा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।