कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया सामान दो दिन पहले पुलिस ने दर्ज किया था बंधक बना कर रखने का मुकदमा

कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया सामान   दो दिन पहले पुलिस ने दर्ज किया था बंधक बना कर रखने का मुकदमा

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मौदहा (हमीरपुर)। कस्बे में दो दिन पहले एक व्यक्ति ने उसे परिवार सहित नौ साल तक बंधक बना कर मजदूरी कराने सहित मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने पहुंच कर पीडित का सामान निकलवा दिया जबकि आरोपी रफीक अहमद ठेकेदार के पुत्र इमरान ने मामला बेबुनियाद और झूठा बताते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग की है। कस्बे के छिददू ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था कि, रफीक ठेकेदार ने उसे परिवार सहित बंधक बना कर नौ साल तक खेती सहित घर का काम कराया है और उसे तथा उसके बच्चों को मारपीट करते रहे हैं। जिसपर पुलिस ने रफीक ठेकेदार सहित उसके पुत्र और पुत्री पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की थी उसी सिलसिले में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छिददू का सारा सामान निकलवा दिया। इस दौरान रफीक ठेकेदार के पुत्र इमरान रफीक ने बताया कि छिददू उनके घर में लगभग आठ साल से रहता है और खेती का काम देखता था जिसके लिए वह उसे पैसे दे रहे थे और अगर उसे पैसों की जरुरत होती थी तो वह देते थे उन्होंने उसे रिक्शा और मोबाईल फोन दिलाया था साथ उसके आपरेशन के समय भी रुपये दिए थे जबकि वह उनके लगभग ढाई लाख रुपये का कर्जदार है शायद रुपये लौटाने के चलते या किसी के बहकावे में आकर उसने ऐसा किया है फिर भी मामले की निष्पक्ष जाँच होना चाहिए।