बड़े हादसे को दावत दे रहा राठ सीएचसी के गेट के बाहर सड़क पर स्थित बड़ा गढ्ढा, सभी प्रशासनिक अधिकारी निकलते हैं यहां से, लेकिन संवेदनहीनता की कमी,घण्टों फंसी रही पिकअप

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर | जनपद में राठ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर लगे पेड़ के कट कर उखड जाने से सीएचसी के गेट पर एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। तथा बीते कई दिनों से बरसात का पानी गड्ढे में भर जाने से पैदल चलने वाले और बाइक स्वरों को गड्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता। जिससे आए दिन लोग इस गड्ढे में गिरकर घायल होते रहते हैं। सबसे खास बात यह है कि राठ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर इस गड्ढे से होकर लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी गुजरते रहते हैं। लेकिन संवेदनहीनता की कमी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों को यह गड्ढा और इस गड्ढे से होने वाले नुकसान दिखाई नहीं पड़ते है। वहीं आज शनिवार की दोपहर को सीएचसी के बाहर स्थित इस गड्ढे में एक पिकअप गाड़ी फंस गई। जो कि इसी गड्ढे में घण्टों फंसी रही। जिसे लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले रिंकू पुत्र मुबारक अली ने बताया कि बीते कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर यह बड़ा गड्ढा खुदा हुआ है। जिसमें आए दिन बाइक सवार गिर कर घायल होते रहते हैं। बताया कि बरसात के मौसम में पानी भरे होने की वजह से लोग इस गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाए और इस गड्ढे में समा कर घायल हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने व अन्य लोगों ने नगर पालिका परिषद राठ से अपील करते हुए कहा कि इस गड्ढे की मरम्मत कराकर इसे समतल कराया जाए जिससे लोगों की जान बच सके। वहीं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि जल्दी ही गड्ढे की मरम्मत करा दी जाएगी।