पेशाब के लिए गया युवक अंधेरे में छत से गिर कर गंभीर रूप से हुआ घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा(हमीरपुर) | कमुस्करा विकासखंड के शिवनी गांव का युवक रात में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी मुस्करा लेकर आए। जहां मौजूद डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल कर दिया। बताया जाता है कि छत पर सो रहा युवक रात में लघुशंका के लिए उठा था। अंधेरे में पैर फिसल जाने के कारण हादसा हुआ। शिवनी गांव निवासी घनईयां केवट का पुत्र मानसिंह (26) के भाई ब्रषभान ने बताया कि मेरा भाई बीती रात लाइट न होने के कारण अपनी छत पर सो रहा था। बीती रात एक बजे के आसपास युवक लघुशंका के लिए उठा। अंधेरे में दिखाई न देने के कारण उनका पैर छत से नीचे की तरफ चला गया। इससे वे छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने गिरने की आवाज सुनी तो उनकी आंख खुल गई। छत से नीचे देखा तो मानसिंह गिरा पड़ा था। आनन फानन में युवक के परिजन मानसिंह को सीएचसी मुस्करा लेकर आए। जहां मौजूद डॉक्टर हेमंत दसारिया ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।