भाकियू के पत्र पर अखिर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे खण्ड विकास अधिकारी कसमंडा?

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l भाकियू के पत्र पर अखिर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे खण्ड विकास अधिकारी कसमंडा? सीतापुर ---- जहां पर प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों में भृष्टाचार न करने के लिए अनेक प्रकार की तकनीक का इस्तेमाल कर ग्राम पंचायतो में सरकारी धन के सदुपयोग करने के लिए ब्लॉक के अधिकारीयो को सख्त निर्देश दे रही है।वहीं पर जिम्मेदार लोग ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव से मिलकर भ्रष्टाचार करने का संरक्षण दे रहे हैं।जिले के विकास खण्ड कसमंडा की कुछ पंचायतों में ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से सरकारी धन का बंदर बाट कर भृष्टाचार किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जांच और कार्यवाई करने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला संगठन मंत्री द्वारा खंड विकास अधि कारी कसमंडा को पत्र दिया गया था। जिस पर अभी कोई भी कार्यवाही नही हुई।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला संगठन मत्री अनिकेत सिंह ने नौ जून 2025 को खंड विकास अधिकारी कसमंडा राकेश कुमार श्रीवास्तव को विकास खंड कसमंडा की ग्राम पंचायत जयरामपुर, बहरीमऊ,बिलरिया, भण्डिया,हरैया, ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का बंदर बाट किये जाने के सम्बन्ध मे पत्र दिया था।पत्र में बताया गया था की वर्ष 2022 से उक्त ग्राम पचायतो में कराये गये कार्यो कि जांच कराई जाये रिबोर आदि कार्यो पर फर्जी धन निकाला गया है ग्राम पंचायतो मे कार्यो का नाम न लिख कर केवल भुगतान किया जाता है। उक्त ग्राम पंचायतों मे भृष्टाचार की हद पार करते हुए देखा जा सकता है कि ग्राम पंचायत बिलरिया में गौरव इंटर प्राईजेज के नाम फर्म है फिर भी उनको लेबर बना कर उनके नाम लेबरी भेजी गयी है।दिए गये पत्र में खण्ड विकास अधिकारी कसमंडा से उपरोक्त ग्राम पंचायतो के कार्यो की जांच कराकर संगठन को अवगत कराने के लिए कहा गया था।