एस डी एम प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने एस डी ओ विद्युत टिकैत नगर के साथ कोटवा धाम में ट्रांसफार्मर अर्थिंग चेक किया

एस डी एम प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने एस डी ओ विद्युत टिकैत नगर के साथ कोटवा धाम में ट्रांसफार्मर अर्थिंग चेक किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा व एस डी ओ विद्युत टिकैत नगर टी जी टू मनीष वर्मा आदि के साथ श्रीकोटवाधाम जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर के पास रखे हुये विद्युत ट्रांसफार्मर की सुरक्षा अर्थिंग आदि का निरीक्षण किया। सोमवार को उपजिलाधिकारी तहसीलदार एस डी ओ विद्युत आदि के साथ समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर परिसर के पास रखे हुए ट्रांसफार्मर अर्थिंग आदि का निरीक्षण कर एस डी ओ विद्युत को आदेशित किया है कि उपर्युक्त ट्रांसफार्मर मेला परिसर में है जिसकी अर्थिंग आदि की समय समय पर जांच करते रहें।